Wednesday, April 13, 2011

Suryadeep Ankit Tripathi - Wrote on Corruption

Suryadeep Ankit Tripathi
इस आन्दोलन के पहली जीत, बधाई... लेकिन इस जीत पर गर्व कर सके, ऐसा कुछ करना होगा इस भावी कमेटी और इनके सदस्यों को, क्योंकि भ्रस्टाचार एक छूत का रोग है, और ये उसका इलाज करने वाले डॉक्टर को भी हो सकता है. ये पहला कदम है श्री अन्ना हजारे जी का, अब उन्हें और तेज़, और अधिक तेज़ चलना होगा, ताकि गया वक्त उनसे सवाल न पूछ सके और आने वाले वक्त की दरवाज़े पर वो इतना जल्दी पहुँच सके कि वक्त को उनसे कुछ पूछने की गुंजाइश ही न रहे. क्योंकि सवाल तो अब उठेंगे ही, पर अगर अन्ना अपनी मंजिल तक जल्दी पहुँच जाएँ तो ये सवाल कुछ देर के लिए थम सकते हैं.

कोई लड़ाई यदि लड़ी जाती है, तो वह जनता के द्वारा और जनता के लिए ही लड़ी जाती है, यहाँ भी वही मुद्दा है. ये लड़ाई भी जनता को ही लड़नी है, अन्ना साहेब ने तो शुरुआत की है, लेकिन इससे पहले भी शुरुआत हो चुकी है, जय प्रकाश जी इसके उदाहरण हैं, वो भी जीते थे...लेकिन वही ढाक के तीन पात. अब अन्ना साहेब के पास आज का मीडिया है, अधिक संसाधन हैं, और सबसे बड़ी बात ... लोहा अभी गरम है, चोट करने का सही वक़्त, और अन्ना साहेब ने इस बात का पूरा फायदा उठाया, रही बात मनमोहन सिंह जी की तो उन्हें उनकी बात माननी ही थी, कारण था भ्रस्टाचार पर उनकी सकारात्मक सोच को जनता के समक्ष लाना, ताकि जनता को ये न लगे की हमारे प्रधानमंत्री भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाना चाहते. तो यदि सारे घटनाक्रम पर एक पैनी दृष्टी डाली जाये तो हम पाते हैं कि अन्ना साहेब द्वारा की गई उनकी वो कोशिश जहाँ उन्हें जीत का पहले से ही पता था. आगे आगे देखिये होता है क्या......जय हो.
    • Manmohan Joshi anna hazares initiative has given a chance 4 like minded people 2 assemble in a common forum lets connect Tripahiji
      April 9 at 12:49pm ·  ·  1 person
    • Suryadeep Ankit Tripathi जोशी जी, आपका वक्तव्य एवं निमंत्रण का आभार, मैं भी व्यक्तिगत रूप से इसी विचारधारा से जुडा हुआ हूँ, और सम्मान करता हूँ श्री हजारे साहेब का.
      April 9 at 1:15pm · 
    • Manmohan Joshi sir can i have d privileg 2 meet u 4 better exchange of ideas n implement dem regds
      April 9 at 1:21pm ·  ·  1 person
    • Anil Arya 
      प्रश्न ये है की जब पूरा देश ही अन्नामय हो गया है तो लोकपाल की जरूरत ही क्यों पड़ी अन्ना को या जनता को ? उत्तर भी मै ही दे देता हू. १०० चूहे खाकर बिल्ली को हज जाने तो सुना था , ये सब अब जंतर मंतर क्यों जा रहे है ? (उदय दा कहेंगे बिल्ली की ही...See More
      Sunday at 7:50am ·  ·  2 people
    • Anil Arya I endorse views of Tripathi Ji. Jai Hind ! Jai Uttarakhand !
      Sunday at 7:52am ·  ·  1 person
    • Suryadeep Ankit Tripathi This is the right way to thinking...Anil ji..Hamen....Anna ki aandhi nahin...us aandhi ke baad ki tabaahi par sochna hai...
      Sunday at 9:54am ·  ·  1 person
    • Navin Joshi sahee kah rahe hain anil ji. Main aage discuss karoonga.
      Sunday at 1:56pm ·  ·  1 person
    • Suryadeep Ankit Tripathi Manmohan Joshi ji.... It will be my pleasure to meet u and discuss further, but I m in Jaipur and as I understand you lives in Delhi, but we can share our views through media like email, chat or FB.. Regards,
      Monday at 8:50am · 
    • Manmohan Joshi tripathiji so nice of u iam based in haldwani teaching Physics for medical & engg. entrance exams as we share common friend Mr Manoj Pathak as seen in ur profile ,Pathakji happens to b my wifes mamaji hence he can provide d common platform my cell no.is 9897205054 regds
      Monday at 10:29am ·  ·  1 person
    • Suryadeep Ankit Tripathi Thanks Joshi ji... Mr. Manoj Pathak is my cousin Brother (my mom and Mr. pathak's Mom are sisters),before yesterday I had a talk with Mr. Pathak, as they are going to attend MP Meeting. Its nice to meet you.
      Monday at 10:39am · 
    • Manmohan Joshi sir we have to keep Anna hazare phenomenon alive its causing lot of mental provokation among youth nationwide
      21 hours ago ·  ·  1 person

No comments:

Post a Comment